अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा संपूर्ण बॉडी चेकअप एवं निदान शिविर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित करने जा रहा है।हम आपको बता दे कि बॉडी चेकअप का मतलब है इंसानी शरीर का सामान्य परीक्षण, जिसे किसी डॉक्टर या प्रैक्टिशनर द्वारा अंजाम दिया जाता है। इसके परीक्षण के अंतर्गत हमारे शरीर के सबसे बेसिक तंत्रों को कवर किया जाता है, जिनमें तंत्रिका तंत्र, पाचन तंत्र, फेफड़ा तंत्र आदि शामिल हैं। आगे के परीक्षण नैदानिक विवरणों पर निर्भर करते हैं।
कब और कहां लगेगा शिविर
रोटरी मंडल 3040 के शिविर प्रमुख भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय विशाल पूर्ण बॉडी चेकअप एवं निदान शिविर दिनांक 26 जनवरी से 31 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होना है।नगर के झाबुआ चोरहा के समीप यूनिक लैब पर पूर्ण बॉडी ब्लड सेम्पल जिसमें 59 प्रकार की ब्लड रिपोर्ट जांच सम्मिलित है।जांच में प्रमुख रुप से थायराइड प्रोफाइल 3 प्रकार की जांच किडनी प्रोफाइल 5 तरह की जांच कोलेस्ट्रोल प्रोफाइल 7 प्रकार की जांच आयरन प्रोफाइल 3 प्रकार की जांच लीवर प्रोफाइल 11 तरह की जांच शुगर प्रोफाइल 2 तरह की जांच कंप्लीट हिमोग्लोबिन 28 तरह की जांच विटामिन प्रोफाइल इलेक्ट्रोट्रेस प्रोफाइल कुल 59 प्रकार की जांच समल्लित है।
7 फरवरी को होगा निदान शिविर
रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में 59 प्रकार की जांच की जाना है। शिविर के अलावा यदि इस प्रकार की जांच हम अन्यत्र जगह करवाते हैं तो 5000 के लगभग शुल्क हमें देना पड़ता है जो कि मात्र रोटरी क्लब अपना द्वारा मात्र 800 के कम शुल्क में संपूर्ण बॉडी रिपोर्ट एवं निदान शिविर 7 फरवरी को मेघनगर झाबुआ चौराहा पडवाल क्लिनिक एस बी आई बैंक के बेसमेंट में बड़ौदा के स्पेशलिस्ट रिदम हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा चेकअप व निदान किया जाएगा।
महंगी जांच के लिए मरीजों को जाना पड़ता है अन्य राज्य या जिले के बाहर
झाबुआ एवं आसपास के जिलों में कई ऐसे मरीज हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। यूनिक लैब के प्रोपराइटर श्री मोटवानी बताते है की शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ना होने की वजह से हमारे जिले स्थानीय कई भाइयों एवं मरीजों को शरीर में कई प्रकार की गभीर बीमारियां होने के बावजूद भी पता नहीं लग पाता। व कई बार तो अन्य राज्य या जिले में आने जाने व इतनी महंगी रिपोर्ट कराने का पैसा मरीज के पास नहीं होने से बीमारी गंभीर रूप लेती जाती है। अंततः मरीज के हाथ में कुछ नहीं रह जाता इसलिए इस तरह के शिविर व रोटरी क्लब की सेवाओं का ध्यान रखते हुए सभी को लाभ लेना चाहिए। शिविर सम्लित होने के लिए मेघनगर रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री डॉक्टर डॉ किशोर नायक पंकज राका राजेश भंडारी से सपर्क करे।
Post a Comment