अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । रायपुरिया पेटलावद मार्ग भद्रकाली माता जी मंदिर के पास इंदौर से आने वाली बस और बाइक सवार जो कि माता पाड़ा घाटी से नीचे की ओर आ रहा था सामने से अचानक बस आई।और बस चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोंग साइड यात्री प्रतीक्षालय में घुस गई और बाइक सवार बस में घुस गया बस में घुस जाने से युवक की तुरंत मौत हो गई युवक जामली के समीप धनिया रुंडी ग्राम का बताया जा रहा है।
Post a Comment