अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलिराजपुर । आगामी 25 एवं 26 जनवरी को आलीराजपुर नगर के मुस्लिम जमातखाने में या मीरा अलमदद फाउण्डेशन के तत्वाधान में निशुल्क रूप से दो दिवसीय खतना कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष गफ्फार खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे फाउण्डेशन का गठन गत 24 दिसंबर 2020 को हो चुका है। जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक 03/48/01/23002/20 है। हमारे फाउण्डेशन का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की मदद कर अन्य सामाजिक कार्य करना है। फाउण्डेशन का गठन होने के बाद ही हमारे द्वारा निशुल्क रूप से दो दिवसीय खतना कैम्प का आयोजन आलीराजपुर नगर के मुस्लिम जमातखाने में 25 एवं 26 जनवरी 2021 को किया जायेगा। 25 जनवरी को इन्दौर से आ रहे खतना स्पेस्लिश्ट चिकित्सकों द्वारा कैम्प में पंजीयन किये गये बच्चों की निशुल्क रूप से खतना की जायेगी। वहीं 26 जनवरी को खतना किये गये बच्चों की चिकित्सकों द्वारा ड्रेसिंग की जायेगी। वहीं इस कैम्प के बाद हमारे फाउण्डेशन द्वारा संपूर्ण आलीराजपुर में अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगेंं।
Post a Comment