Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Mahima Kameedia of Jhabua, a tribal dominated district, won the fashion title in Mumbai.

झाबुआ । झाबुआ की महिमा ने मुंबई बांद्रा पश्चिम बाल गन्धर्व ऑडिटोरियम में हुए "बी बोल्ड वूमन फैशन फिवर इंडिया सिज़न -2" मे खिताब जीता। 5 जजो की जूरी ने महिमा को इस फैशन प्रतियोगिता में टेलेंट राउंड(डांस) में दूसरी रनर-अप का ख़िताब दिया। तो वंही कैटवॉक में फर्स्ट रनर अप टेग भी मिला।

इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गुजरात ओर मध्यप्रदेश की युवतियों ने भाग लिया था। इन टेलेंट भरे राज्यो को छोड़ आदिवासी बाहुल्य ज़िला झाबुआ की रहने वाली महिमा कमेडिया ने यह खिताब जीता। इस प्रतियोगिता के दौरान महिमा को दो वेब सीरीज और कुछ शार्ट फिल्मों का ऑफर भी मिला है। महिमा ने बताया कि "बी बोल्ड वुमन फैशन फीवर इंडिया सीजन-2" जो इंडिया लेवल पर फैशन का काम करती है, जिसकी डायरेक्टर अमृता मिश्रा है। जोकि झाबुआ में रही है। जिन्होंने मुझे मौका दिया मध्यप्रदेश लेवल पर ऑडिशन होने के बाद मेरा सिलेक्शन हुआ। 2 कोरियोग्राफर के सहयोग से इस प्रतियोगिता में टैलेंट राउंड(डांस) नेशनल लेवल पर मे सेकंड विनर रही, और कैटवॉक में फर्स्ट रनर अप टेग मिला।



Post a Comment

Previous Post Next Post