Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

In the first round, 1180 people will get corona prevention vaccine.

मेघनगर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने शासकीय बालिका हाई सेकेंडरी स्कूल में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया। सबसे पहले फ्रंट लाइन वॉरियर्स पर ट्रायल किया गया। कलेक्टर रोहित सिंह निर्देश जिला चिकित्सा अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में मेघनगर सी.बी.एम.ओ डॉक्टर शैलेक्षी वर्मा ने ट्रायल का निरीक्षण व ड्राय रन सफलता पूर्वक किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शैलेक्षी वर्मा ने बताया कि वैक्सानेशन का जायजा लिया और खुद पर खाली सिरिंज लगवाकर ट्रायल में शामिल भी हुए।दरअसल कोरोना संक्रमण का लम्बा वक़्त गुजारने के बाद अब कोविड वैक्सीन के तौर पर थोड़ी राहत मिली है। इसी के मद्देनजर हो रही व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिले सहित मेघनगर में आज ड्राय रन हुआ।शहर के बालिका हायर सेकंडरी स्कूल में स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया गया।


अलर्ट पर होगी मेडिकल टीम

निर्धारित की गई वैक्सीनेशन की जगह पर पर यह परीक्षण किया इसके लिए यहां 3 अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई। सबसे पहले वेटिंग रूम, उसके बाद वेक्सीनेशन रूम और फिर ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ शैलेक्षी वर्मा ने बताया कि एक बार वैक्सीनेशन के बाद टीका लगवाने वाले व्यक्ति को लगभग तीस मिनट ऑब्जर्वेशन में रहना होगा। यदि ऑब्जर्वेशन के दौरान कोई तकलीफ महसूस होती भी है तो वहां पहले से ही मेडिकल टीम उपलब्ध होगी।ड्राय वैक्सीन रन में डॉक्टर शैलेक्षी वर्मा बीओ जी एस देवहरे अनिला बिलवाल,नर्स निर्मला वसुनिया, ए एन एम जोसफ मावी बी एल ओ अजय घोती ,डी ईओ ममता भाबोर आशा डॉक्टर पहलात कटारा ए एम ओ, स्कूल स्टॉप स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post