मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर में स्वच्छता का संदेश व नगर स्वच्छ नगर के नागरिक स्वस्थ के उद्देश को लेकर चित्रकला पोस्टर स्लोगन इनोवेशन एवं शॉर्ट वीडियो की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें नगर पालिका द्वारा चयन समिति का गठन कर प्रतियोगिताओं में शामिल छात्र-छात्राओं के स्लोगन का चयन कर उसका मूल्यांकन किया पोस्टर चित्रकला में प्रतिभावान छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें नेहा गरवाल निश्चय पानेरी दीपशिखा वैष्णव स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रही मुस्कान बामनिया इनोवेशन में योगिता पाठक शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में अरुणा छाजेड़ पलक भाबर व गौरव भाबर एवं समस्त प्रतिभावनो का नगर पालिका सभागृह कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया पार्षद साबिर फिटवेल अब्दुल रशीद कुरेशी नूरजहां जाकिर कुरेशी स्वास्थ्य अधिकारी यूनुस उद्दीन कुरेशी स्वच्छता प्रभारी कमलेश जायसवाल पंकज सोलंकी आशीष भाबर द्वारा सम्मान कर स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
Post a Comment