Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट

BJP District President gave the information of the Farmers Friendly Agriculture Bill to the workers and party officials

कल्याणपुरा । भाजपा कल्याणपुरा मंडल में देश के यशशवी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व कृषि केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र तोमर जी ने किसानों के हित में जो तीन कृषि विधेयक काननु पास हुए हैं उस के विरोध में कांग्रेसी एवं वामपंथी दल के विचारधारा के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं कि जो विधेयक पास हुआ है वह किसानों का हक छीना जाएगा इस तरह से किसानों को गुमराह किया जा रहा है इसलिए किसान बिल की जानकारी पत्रक वितरण जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अन्नदाताओं को हित के लिए प्रतिबंध है के पत्र साथ ही देश के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वरा किसान भाइयों और बहनों के नाम एक पत्र भी लिखा है व प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश के अन्नदाताओं को भी पत्र लिखा है जिसमे कृषि विधेयक काननु से होने वाले फायदों के बारे विस्तृत बताया गया है जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जी ने उपस्थित कार्यकताओ अन्नदाताओं को कृषि वीधेयक कानून के बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह देश के यशशवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसान समाननिधि से किसानों को छः हजार रुपये की आर्थिक लाभ पहुचाया जा रहा है उसी तरह प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जीने भी प्रदेश के अन्नदाताओं को मुख्यमंत्री किसान समाननिधि द्वरा वर्ष में चार हजार रुपये की सहायता दी जारी है जिलाध्यक्ष नायक ने कहा की जिन लोगो की राजनीती जमीन खिसक चुकी है, वे लोग पूरी तरह से कृषि बिल पर यह काल्पनिक झूठ फैला रहे हैं कि किसानों की जमीन छीन ली जाएगी नायक ने कहा कि जब किसान और व्यापारियों के बीच एग्रीमेंट सिर्फ उपज का होगा तो जमीन कैसे चली जायेगी नए काननु में साफ लेख है कि जमीन पर किसान का ही मालिकाना हक रहेगा ,हमारी सरकार नियत ओर नीति दोनो से किसान के लिए प्रतिबद्ध है।लेकिन किसानों की आड़ में कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा रचे गए कुचक्र को समझना भी उतना आवश्यक है कृषि विधेयक काननु की सच्चाई किसानों तक पहुंचाने का काम हम सभी कार्यकर्ताओं का है,कार्यक्रम में उपस्थिति सभी पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष जी का फूलहार माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मण्डल के अध्यक्ष भरत सिंह राठौर ने दिया व संचालन मण्डल महांमत्री प्रकाश राठौर ने किया आभार वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह बामनिया जीने माना कार्यक्रम में जिले के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष आदरणीय लक्षमण सिंह नायक जी मण्डल के प्रभारी सोमसिंह सोलंकी जी कल्याणपुरा मंडल के अध्यक्ष भरत सिंह राठौर मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर धुमसिंह निनामा, शकर सिंह नायक वरिष्ठ कार्यकर्ता पल्लू सिंग चौहान,लक्ष्मण सिंह बामनिया, रामचंद्र भाबोर,गौरव शर्मा,संदीप पीपाड़ा हरीश चौहान के साथ साथ कल्याणपुरा मण्डल के समस्त कार्यकर्ता और किसान भाई उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा कल्याणपुरा मंडल के मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान ने दीी।




Post a Comment

Previous Post Next Post