Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट

A unique initiative of Sanjeevani Hospital, Kemp was organized and treated free of cost.

निसरपुर। संजीवनी हॉस्पिटल बना गरीबो के लिए संजीवनी बूटी कोरोनाकॉल के दौरान ने गरीब हो या अमीर हर व्यक्ति के लिए एक चुनोती के रूप में सामने गरीबो की आर्थिक स्थिति खराब ओर ऐसे में हॉस्पिटल में इलाज करनामुश्किल हो गया तब संजीवनी हॉस्पिटल ने गरीबो की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण बीमारियों से परेशान होते देखा तो संजिवनी हॉस्पिटल ने केम्प का आयोजन कर निःशुल्क इलाज करने का फैसला लिया साथ में अत्यधिक गरीब जिनके पास दवाई खरीदने के पैसे नही उनको दवाई भी मोहया करवाई संजिवनी हॉस्पिटल में आज केम्प का आयोजन हुआ 


जिसमे डॉ यशवन्त कुमार (एमडी) ने 50 से अधिक मरीजो का इलाज किया जिसमें फेफड़ों की बीमारी, साँस क़ी बीमारी, शुगर क़ी बीमारी, ब्लड प्रेशर की बीमारी, आर्थ्राइटिस, थाइरॉड की बीमारी, सिकल सेल की बीमारी, डेंगु आदि। वही संजिवनी हॉस्पिटल से संजिवनी बूटी प्राप्त कर मरीज भी खुश नगर आया संजीवनी हॉस्पिटल के आयोजक डॉ रश्मि पाटीदार ने बताया की आगे भी इस तरह के निःशुल्क केम्प का आयोजन होता रहेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post