Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

A step closer and the campaign was completed. Thousands of items were distributed free. Those who supply them will also be honored.


अलीराजपुर । सोमवार को एक सादे कार्यक्रम में कपड़े, कम्बल, स्वेटर, मफलर, बिस्तर, पर्दे, चद्दर, सजावट के समान, कुर्सियां, जूते चप्पल, कवर, नाइट ड्रेस, साइकिल सहित कई वस्तुए जरूरतमंदो को वितरित की गई। लगभग 5000 से ज़्यादा वस्तुए पाकर सैकड़ो जरूरत मंदो के चेहरों पर खुशी और तृप्ति देखी गई। विदित हो कि जिला पत्रकार संघ, बिंदास गुप व भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' के संयुक्त तत्वावधान "हैप्पी विंटर अभियान" के "एक कदम नेकी की और" के कार्यक्रम मे आलीराजपुर शहर के अनेक जन ने अपने घरों से इन वस्तुओं को उपलब्ध कराया था। अब इन मदद करने वाले जनों को भी अगले माह एक कार्यक्रम में "उत्कृष्ट सेवा सर्टिफिकेट" द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को आज़ाद भवन, बस स्टैंड के नजदीक हुए इस सफ़ल कार्यक्रम से समाज मे आपसी समरसता को गति प्राप्त हुई हैं, साथ ही यह समर्थ और वंचितों की खाई को कम करने का विशुद्ध प्रयास भी हैं। इस कार्यक्रम में एआइजे अध्यक्ष विक्रम सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष आशीष अगाल, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल 'मकु भाई' आशुतोष पंचोली, पीयूष चंदेल, सुरेश सेमलिया, तिलकराज सेन, चिराग थेपड़िया, इरशाद मंसूरी, प्रतीक सेन सहित अनेक साथी गण उपस्थित रहे। इस पूरे अभियान में रितेश माहेश्वरी, प्रितेश चोधरी, रघु कोठारी, हितेंद्र शर्मा, नितेश अलावा, आदित्य कोठारी, गोपाल नवाल, हनीफ दादा सैय्यद, मोंटू शाह, गगन थेपड़िया, उत्तम कोठारी, इमरान खत्री, रफीक कुरैशी, उमेश वर्मा, अरुण दादा गहलोत, प्रबोध भाटी आदि साथियों का भी सक्रिय व उल्लेखनीय सहयोग रहा हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post