अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । जिला प्रशासन की पहल पर मिशन चिरंजीवी अंतर्गत गांव गांव शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है इसी अवसर पर ग्राम पंचायत छापरखण्डा विकासखण्ड रानापुर में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने पुरी प्रक्रिया सांसद महोदय गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक द्वारा समझी । इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय ने बताया कि प्रत्येक गरीब को स्वास्थ्य लाभ मिले इस हेतु माननयी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का शुभारभ किया गया है ताकि गरीब लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य मिल सके । जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल की माननीय सांसद महोदय द्वारा सहराहना की गई । लक्ष्मण सिंह नायक अध्यक्ष बीजेपी के द्वारा संबोधित करते हुये बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य शिक्षा घर एवं भोजन मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता है । इस अवसर श्री अजय डामोर, श्री भंवरसिंह बिलवाल पूर्व मण्डी अध्यक्ष, श्री ज्ञानसिंह मोरी जनपद सदस्य, श्री अंतरसिंह बघेल सरपंच, श्री कालुसिंह बिलवाल सरपंच, अनुविभागीय , डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जेपीएस ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोशुआ पीटर, बीएमओ डाॅ जीएस चैाहान, डीपीएम श्री आरआर खन्ना उपस्थित थे।
Post a Comment