Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The death anniversary was celebrated by BJP Mandal Thandla by offering floral garlands and Shradha Suman.

थांदला । जनजातियो व कमजोर वर्ग के हक अधिकारो के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने वाले जिन्होंने रोटी कपड़ा मकान से लेकर उन्होंने हमारी संस्कृति की अलख जगाने वाले समाजवाद के जनक जिन्होंने पंचायती राज की कल्पना की थी ऐसे महापुरुष हमारे आदिवासियों के देवता तुल्य जिन्होंने सभी जनजातियों को लंगोट पहनना सिखाया शिक्षा का अक्षर ज्ञान दिलवाने का काम किया ऐसे जननायक जो लंबे समय तक सामाजिक कार्यकर्ता रहे पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे स्व. मामा बालेश्वर दयाल की बाईसवीं (22) पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन् कीया इस अवसर वरिष्ट नेता व नगरपरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक अरोरा ने मामा जी के जीवन पर प्रकाश डाला व मंडल अध्यक्ष समर्थं उपाध्याय ने माल्यार्पण कर मामा जी को याद किया इसके बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष नटवर पवार पूर्व मंडल महामंत्री किशोर आचार्य ,मंडल उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, राकेश सोनी,समाज सेवी पूनम मिस्त्री,आई टी सेल अध्यक्ष अजय सेठिया ,उपाध्यक्ष पारू पारगी मंडल मंत्री कन्ना वसुनिया,पूर्व पार्षद राजू गरवाल ,सुजीत भाभर पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष गोपाल वैरागी पार्षद पिटर बबेरिया ,पार्षद गजेंद्र चौहान,कपिल पाठक,कांतिलाल परमार,राजू धानक,कार्यकारणी सदस्य मथियास निनामा, मांगू निनामा,संजय परमार,करन भूरिया व बारिया ने माल्यार्पण कर याद किया 

कार्यक्रम का आभार मंडल महामंत्री सुनील पणदा ने माना।




Post a Comment

Previous Post Next Post