अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । भारत के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की तरफ से नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेन्ट फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत झाबुआ जिला में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर सोमवार को वर्चुअल माध्यम में किया जाएगा।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रीति ने बताया की इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवा भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद तैयार की गयी थी। 31 दिसंबर 2017 को प्रधानमंत्री ने ’मन की बात’ के अपने कार्यक्रम के दौरान 18 से 25 वर्ष आयु समूह के युवाओं से अपील की थी कि वह देश के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभायें। प्रधानमंत्री के इसी आह्वान के बाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने ’राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव’ का आयोजन करना प्रारंभ किया। पिछले कुछ वर्षों में इस कार्यक्रम से जुड़कर लाखों युवा अपनी बात राष्ट्रीय मंच पर रख चुके हैं। जिला और राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का राष्ट्रीय आयोजन, संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा। पहले जिला स्तर से फिर राज्य स्तर से चुने गये प्रतिभागी ही राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भाग ले पायेंगे।
प्रतिभागियों को ’राष्ट्रीय युवा नीति 2020’, ’उन्नत भारत अभियान’, ’जीरो बजट प्राकृतिक खेती’ एवं ’सामान्य होते हालातों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करना’ विषयों पर अपने विचार 4 मिनट की समय सीमा में रखने होंगे। पहले तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगित तक पहुचेंगे और उसमें चुने गये पहले तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले पायेंगे। हर स्तर पर प्रतिभागी को आयोजन में भाग लेने का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
Post a Comment