अग्रि भारत समाचार पर कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मध्यप्रदेश के स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर सम्भाग वेस्ट झोन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 920वीं रैंक से थांदला नगर परिषद ने लंबी छलांग लगाते हुए 136वी रैंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगर परिषद के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जहाँ पूरी नगर परिषद की प्रशंसा हो रही है वही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल व सीएमओ अशोक चौहान ने इसका पूरा श्रेय परिषद के सफाई कर्मचारियों को दिया है, जिसके धन्यवाद स्वरूप नगर परिषद ने सफाई कार्य की आधारशिला माने जाने वाले समस्त ‘सफाईकर्मियों’ का सम्मान समारोह स्थानीय इनडोर स्टेडियम पर आयोजित किया। आयोजन में शामिल अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा, जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नगर परिषद व सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा की।
नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी शहर, नगर, गाँव अथवा फलिये को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका सफाईकर्मियों की होती है, जो अभावों में रहकर भी सही मायने में जनता की सेवा करते है। कोरोना महामारी के दौरान इस आदिवासी अंचल में उनके प्रयास ही रहे कि पहली बार थांदला नम्बर वन बनने का गौरव हासील कर सकी। नगर परिषद के एकाकी रूप से साझा प्रयास व उल्लेखनीय कार्य के लिए थांदला नगर परिषद का पूरा स्टॉफ व सभी सफाईकर्मी बधाई और सम्मान के हकदार हैं। ज्ञातव्य है कि थांदला नगर परिषद ने इंदौर संभाग की तमाम नगर परिषदों को पीछे छोड़ते हुए स्वच्छता मिशन में पहला स्थान प्राप्त कर विगत दिनों भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होकर नगर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक गौरवमय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नगर के सफाईकर्मियों का पुष्पमाला और प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया वही नगर परिषद अध्यक्ष नेे सभी सफाई कर्मियों को सुविधा प्रदान करते हुए सफाई के लिए ‘विशेष किट वितरण करने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद पीटर बबेरिया, आनंद चौहान, राजेश जैन, कादर शेख, अली असगर पटवारी, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, स्वच्छता पर्यवेक्षक टिटिया देवदा, सब इंजीनियर पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा, विजय गिरी, गौरव सिसोदिया, मगन, दिनेश, महेश और समस्त सफाईकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश डामोर ने किया। आभार सीएमओ अशोकसिंह चौहान ने माना।
Post a Comment