Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Meeting of Swadeshi Jagran Manch organized lecture-cum-meeting in memory of the great social worker Dattopant Thengdji.

थांदला  । प्रांत से प्राप्त निर्देशानुसार थांदला मुख्यालय केंद्र पर व्याख्यानमाला सह बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंच के जिला संयोजक  दिलीप जोशी द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के कार्य एवं आमजन  को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु प्रेरित करने व मंच के उद्देश्यों व विस्तार के संबंध में चर्चा की गई कार्यक्रम को मार्गदर्शन देते हुए सफल संचालन भी किया राजू  धानक द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में बताया गया रुस्तम जी चरपोटा द्वारा स्वयं से स्वदेशी वस्तु को अपनाने पर बल  देने की बात कही  राजमल राठौड़ द्वारा शासकीय विद्यालयों में चीन की खेल सामग्री प्रदाय करने का विरोध करवाने की बात कही गई गोलू उपाध्याय द्वारा कार्यालयों में चीन की वस्तुएं का बहिष्कार करने हेतु तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन देकर प्रशासन को अवगत करवाने की बात कही गई बैठक में राकेश जी चरपोटा  राजा राठौड़ ज्ञानी भाभर सूनिल पणदा केलास वसूनिया करण भूरिया  प्रकाश चरपोटा   जवसिंह परमार  तानसिग मैडा.. इत्यादि द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम के पश्चात समाजसेवी  पद्म भूषण कई संस्था के संचालक जनसेवक एमडीएच  मसालों के निर्माता महाशय धर्मपाल जी के दिवंगत आत्मा को मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की अंत में दिलीप डामोर  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।




Post a Comment

Previous Post Next Post