Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर 

Burhanpur's daughter achieved success in UGC NET.

बुरहानपुर । यूजीसी नेट (UGC-NET) के घोषित परिणाम में बुरहानपुर दारूस सुरुर की 48 वर्षीय पुत्री फर फ़रज़ाना अंसारी पुत्री हाजी शीश मोहम्मद पहलवान पति आसिफ उर रहमान अंसारी ने 300 में से 180 अंक प्राप्त करके अपने नगर, जिले, समाज और अपनी शैक्षणिक संस्थाओं का नाम रोशन की है। दो बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ अपने पति और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के साथ श्रीमती फरजाना अंसारी विगत 12 सालों से शैक्षणिक कार्य में संलग्न है। 6 साल का अंसार इफ्तिखार हायर सेकेंडरी स्कूल, बुरहानपुर में सेवाएं देने के  बाद विगत 2 वर्षों से सेवा सदन कॉलेज बुरहानपुर के बी एड कॉलेज में कार्य कर रही हैं। श्रीमती फरजाना की इस सफलता पर मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष परवेज़ सलामत, सचिव एडवोकेट शाहिद मोहम्मद अंसारी, सेवा सदन कॉलेज बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एस एम शकील, हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इकबाल अंसारी, तेहरीम एजुकेशनल सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष जलील बुरहानपुरी, जहीर अनवर अंसारी के साथ सभी शुभचिंतकों और हितेश होने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की है। यहां यह उल्लेखनीय है कि श्रीमती फरजाना अंसारी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से डॉक्टर बिल्कीस बेगम शाद की निगरानी में बुरहानपुर के इतिहासकार जावेद अंसारी फन और शख्सियत पर पीएचडी कर रही हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post