अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । झाबुआ पूरे जिले मे कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में वर्ग प्रशिक्षण में सभी वरिष्ठ नेताओ का मार्गदर्शन मिला थांदला नगर में 28 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पाठक जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक वरिष्ठ अशोक अरोड़ा अनुसूचित जाति मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रभारी राजू धानक जनपद सदस्य राजेश वसुनिया युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाभर मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय महामंत्री सुनील पण्डा नटवर पवार, सुरेश राठौड़, पूनमचंद मिस्त्री, राजेन्द्र गरवाल, किशोर आचार्य, मुकेश प्रजापत, सुरेश राठौड़, भयू वैरागी मनीष वाघेला, दिलीप डामोर, प्रिया ट्रेलर, प्रशांत उपाध्याय, अजय सेठिया, राहुल पांचाल, प्रणव परमार, पारस तलेरा, महेश नागर, अक्षय पाटीदार, , सुजीत भाबोर, नरसिंह कललेला, सुरेश बिलवाल, शंभू सिंह बारिया आदि ने पुष्प माल्यार्पण कर नमन किया व लक्ष्मण सिंह नायक ने पाठक जी के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डाबर ने किया आभार कपिल पाठक ने माना । प्रशिक्षण का संचालन मंडल महामंत्री सूनिल पणदा ने किया कार्यक्रम की सफलता पर पूरे मंडल की तरफ से आभार मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने माना
Post a Comment