अग्री भारत सामाचार से जाफर खान की रिपोर्ट।
बाग । कक्षा 12 वी बायलॉजी में अपनी स्कूल में सबसे ज्यादा अंक अर्जित किए वही मुस्लिम समाज में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले मलिक मकसुद मेवाती को बाग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झवर जी ओर अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश महामंत्री कांग्रेस जाफर खान बाग वार्ड नंबर 04 प्रतिनिधि बाग ओर समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा हार माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मलिक मेवाती के प्रथम आने पर परिवार दोस्तों और समाज के लोगों ने मुबारकबाद दी और आगे भविष्य की उज्जवल कामना की इसी तरह समाज और गांव का नाम रोशन करते रहे। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमे हाई स्कूल का परिणाम 63.63% रहा एवं हायर सेकंडरी का परिणाम 55.86 रहा ।
हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक कुमारी सुनीता प्रेम सिंह मंडलोई ने 78% अंक प्राप्त किए। एवम् हायर सेकंडरी परीक्षा मलिक पिता मकसूद खान ने 89.40%अंक प्राप्त किए । कक्षा 10 में कुल 66 विद्यार्थियों में से 42 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ।एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में 147में से 81 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । संस्था प्राचार्य ने दोनों विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य डी एस बघेल एवं समस्त स्टॉफ ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवम् उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Post a Comment