Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

In the memory of the late priest, the 9th football competition was held at the local Catholic Mission.

झाबुआ । मीडियम स्कूल ग्राउंड पर एंजल क्लब झाबुआ द्वारा दिनांक 27, 28 29 को आयोजित की गईं। प्रतियोगिता का फाइनल यूथ क्लब झाबुआ व एंजल क्लब झाबुआ के बीच शाम 4 बजे खेला गया व यूथ क्लब झाबुआ द्वारा जीता गया, प्रतियोगिता का प्रथम इनाम डॉ मरकुस द्वारा दिया गया, द्वितीय इनाम एंजल क्लब को मिला जो सुनील भूरिया द्वारा दिया गया। पहला सेमीफाइनल यूथ क्लब झाबुआ व थांदला के बीच व दूसरा सेमीफाइनल एंजल क्लब झाबुआ व बड़ी धामनी के बीच खेला गया। रेफरी जोएल भूरिया, दीपक, सुखराम, मुकेश, पवन थे समापन कार्यक्रम का संचालन सचिव आनंद खड़िया द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष आशीष भूरिया द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथि फ़ा हेनरी भी उपस्थित थे इस दौरान अंकित हटिला, नीरज मकवाना, विनीश, आशीष, अंकित, यश, सुजल, साहिल, नवदीप व क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post