अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सघन पल्स पोलियों अभियान 17 जनवरी 2021 को क्रियान्वित किया जाना है। जिसमें 0 से 5 वर्ष के 2 लाख 4 हजार 218 बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा पिलाई जावेगी। इसके लिए बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयपालसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी एवं एसएमओ डब्ल्यूएचओ धार द्वारा अभियान पूर्व तैयारियां जैसे-ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक, सूक्ष्म कार्ययोजना, कोल्ड चैन प्लान, फ्रीजिंग प्लान, विकासखण्ड स्तरीय क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार, माइकिंग, पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स, नारे-लेखन आदि के बारे में चर्चा की गयी । इस अभियान के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चो को ''दो बून्द'' ओरल पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी।
इस कार्यशाला में डॉ0 राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ0 एश्वर्या लक्ष्मी एसएमओ डब्ल्यूएचओ धार, डॉ0 एस.एस. गाडरिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, डॉ0 एन.के. पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमति कोमल राठौर जिला मिडिया अधिकारी, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव यूनिसेफ सलाहकार, समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम एवं विकासखण्ड स्तरीय कोल्ड चैन हेण्डलर एवं अन्य जिला स्तरीय प्रतिभागी कार्यशाला में उपस्थित थे।
Post a Comment