Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Various programs organized by Sakhi Mahila Vig on Karva Chauth festival symbolizing unbroken suhaag.

खंडवा । भारतीय संस्कृति में यदि भारतीय नारी के समूचे व्यक्तित्व को केवल दो शब्दों में मापना हो तो ये शब्द होंगे- तप एवं करुणा। मन, वचन एवं कर्म से पति के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना रखें। करवा चौथ पति एवं पत्नी दोनों के लिए नवप्रणय निवेदन तथा एक-दूसरे के लिए अपार प्रेम, त्याग, एवं उत्सर्ग की चेतना लेकर आता है। उक्त उद्घबोदन कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी बुधवार को करवा चौथ पर्व के अवसर पर सिंधी कॉलोनी में सखी महिला विग के तत्वावधान में महिलाओं एवं युवतियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने व्यक्त किए। यह जानकारी देते हुए सखी महिला विग प्रवक्ता ज्योति मंगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी गली नंबर 2 में वकील विजय कोटवानी के निवास पर सखी महिला विग के तत्वावधान में महिलाओं एवं युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम विग अध्यक्षा नीलम नानक बजाज की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इस मौके पर सासू मां के रूप में श्रीमती कमला देवी कोटवानी उपस्थित थी। इस दौरान पर तंबोला, चेयर रेस, अंताक्षरी, बेस्ट कपल, बेस्ट लेडी, शुहिणा वेस थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस, स्नैक्स और ढ़ेर सारा फन मौज, मस्ती, गीत-संगीत, गेम्स, आकर्षक उपहार के साथ विभिन्न कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं, करवा चौथ कथा, आकर्षक उपहार के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये  गये। सखी महिला विग द्वारा प्रतियोगिता में विजेता रही समाज की महिलाओं को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति कोटवानी, नीलम बजाज, सोनिया फुंदवानी, तानिया खैटपाल, रिया फुंदवानी, दीपिका कोटवानी, भूमि आहूजा, लक्ष्मी कोटवानी, नीलम पिंजानी, नायरा कंचन शोभा आहूजा, अनमोल कोटवानी, सीमा चंदवानी, महक कोटवानी, मानसी माखीजा, करिशमा जहानवी, कृति कोटवानी आदि सहित बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन भक्ति विजय कोटवानी ने किया एवं आभार रिया फुंदवानी ने माना।




Post a Comment

Previous Post Next Post