Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Tribe Pride Day became special for everyone ... Ratan Davar.

झाबुआ । जनजाति विकास मंच द्वारा झाबुआ जिले के कुल 442 गावो में जनजाति समाज के युवाओ, तड़वी, पटेल, पुजारो, महिलाओं के बिच अपनी रीती -रिवाज, पारम्परिक गायने, गरबो के साथ बड़ी धूमधाम से मना, जिसमे जनजाति विकास मंच के ग्राम प्रमुखों ने गांव की जनजाति परम्परा को सुरक्षित रखने वाले तड़वीयो का साफा बांध सम्मान भी किया व गांव के मान बिंदु आस्था का केंद्र सावन माता, बाबा देव, खेडूत माता आदि स्थलों पर स्वछता कार्य पूजा अर्चना की, कई स्थानों पर ढोल मांदल की थाप पर पारम्परिक नृत्य भी किये, साथ ही सभी गांव के बुजुर्गो व युवाओ ने अपनी संस्कृति से अन्य संस्कृति में जाने वाले धर्मांतरित हो रहे लोगो को सावधान होने की चेतावनी भी दि। मध्यप्रदेश शासन ने भी जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस पर मनाया व झाबुआ में जिला केंद्र पर स्वतंत्रता सेनानानियो का सम्मान भी किया गया।


जनजाति विकास मंच के  द्वारा जिले के अन्य बचे हुए गांव जहां अभी जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम नहीं हो पाए है वहा जनजाति गौरव दिवस सप्ताह के रूप में मनाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post