Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Spiritual happiness is found by increasing the happiness of society.

इंदौर । समाज के सुख में वृद्धि से मिलता रहता है आत्मिक सुख। सभी के के कल्याण के लिए की गई समाज सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा हे। इंदौर के लिए या गर्व का विषय है के शेख इनायत हुसैन मोदी जी को लाईफ टाइम गोल्डन अवार्ड का सम्मान मिला है। यह विचार संस्था एक पहल के अध्यक्ष बच्छराज भाटी ने‌ वरिष्ठ समाजसेवी शेख इनायत हुसैन मोदी के लाईफ टाइम गोल्डन अवार्ड से सम्मानित होने पर संस्था एक पहल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। संस्था के सचिव बुरहानुद्दीन शकरूवाला व उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा ने बताया की शेेख इनायत हुसैन मोदी जी को मोतियों की माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, श्रीफल व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर संस्था के बच्छराज भाटी, बुरहानुद्दीन शकरूवाला, राजेंद्र असावा, बाबूलाल अग्रवाल, ओ पी यादव व मुर्तुजा मोदी उपस्थित थे।


बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने शेख इनायत हुसैन मोदी जी के सेवाभावी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 82 वर्ष की आयु में भी समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्हें यह सम्मान उनके विभिन्न इन्जीनियरिंग एवं सामाजिक सेवा कार्या के लिए भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली ने दिया है। इसके पूर्व शेख इनायत हुसैन मोदी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड, बेस्ट सिटिजन अवार्ड, मदर टेरेसा अवार्ड, राष्ट्रपति होनोरेरीयम 1966 कर्नल खोसला बेस्ट इंजीनियरिंग ट्राफी, 1973 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2020 से भी सम्मानित हुए है। वे दाऊदी बोहरा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भी है। 


शेख इनायत हुसैन मोदी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनकी यह सेवा यात्रा निरंतर जारी रहेगी इससे बहुत ही सुकुन मिलता है। सम्मान पत्र का वाचन बाबूलाल अग्रवाल ने किया। ओ पी यादव ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।। संचालन बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने किया। आभार राजेंद्र असावा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post