अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट
खंडवा । शहर में डिजिटल पत्रकारिता की शुरुवात करने वाले शेख शकील और निशात सिद्दीकी को वर्ल्ड लैब मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने अविनाश चंद पांड्या स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड उन्हें कोरोना वायरस की माहमारी के चलते ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से दिया गया। 2007 से सतत डिजिटल मीडिया के रूप में तेज़ न्यूज नेटवर्क की स्थापना कर ऑनलाइन पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते तेज़ न्यूज़ के संपादक शेख शकील और उप संपादक निशात सिद्दीकी को इस सम्मान के लिए नॉमिनेट किया गया था। आयोजन मंडल के धीरज कुमार, शिबू खान ने बताया की 2020 में कोरोना माहमारी के प्रकोप के चलते इस आयोजन को ऑनलाइन आयोजित किया गया। माहमारी के खत्म होने के बाद विधिवत रूप से आयोजित कर सम्मान पत्र का वितरण किया जायेगा। चूँकि इस बार ऑनलाइन आयोजन रखा गया है इसलिए सभी सम्मानित सदस्यओ को डिजिटल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की यह अवार्ड स्वर्गीय अविनाश चंद पांड्या की स्मृति में दिया जाता है। जिसमे देश भर के पत्रकार हिस्सा लेते है। इनमे से विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को इस सम्मान से नवाज़ा जाता है। श्री शेख एवं सिद्दीकी को यह अवार्ड मिलने पर खंडवा के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया।
Post a Comment