Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Officials of State Bank of India, Officers Association Indore Zone visit Ratlam Mandsaur Neemuch Jhabua Alirajpur district

झाबुआ । भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ इंदौर अंचल के पदाधिकारियों के द्वारा रतलाम रिजन का तीन दिवसीय दौरा किया गया। जिसमें कि रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की विभिन्न शाखाओं में भ्रमण किया गया तथा सभी अधिकारी साथियों से मुलाकात की गई। इस दौरे के दौरान अधिकारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा लोगों से चर्चा की गई तथा कोरोना काल में किए जा रहे कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इसके साथ ही अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं प्रबंधन के द्वारा उचित माध्यम से उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया गया। ज्ञात है कि अधिकारी संघ द्वारा बैंक अधिकारियों के हित हेतू अनेक प्रकार के कार्य समय समय पर किए जाते रहे हैं एवं अधिकारी संघ सदैव अधिकारियों के लिए हर कार्य हेतु तत्पर रहता है। 

अधिकारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि बैंक अर्थव्यवस्था की धूरी है एवं बैंक कर्मी कोरोना योद्धा है एवं यह कार्य अपने आप में अद्वितीय तथा अभूतपूर्व है। इस अवसर पर अधिकारी संघ इंदौर अंचल के अध्यक्ष श्री इंद्रकुमार परमार, उपमहासचिव श्री सचिन गोखले, सहायक महासचिव श्री देवेंद्र गंगराड़े, संगठन सचिव श्री श्रीकृष्ण बोकाड़े, क्षेत्रीय सचिव अधिकारी संघ श्री विजय कुमार सोनी रतलाम रिजन, श्री कन्हैया पाटीदार क्षेत्रीय सचिव एफआईएमएम इंदोर रिजन, श्री राजेश डारिया, श्री जितेंद्र सिंह गौड़, श्री दिलीप चावरेकर, श्री अजय देशपांडे, भूपेंद्र चेचानी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारी संघ के आगमन पर विभिन्न शाखाओं में अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।  शाखा में मिल रहे इस शानदार प्रतिसाद के चलते अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं एकता को बनाए रखने की अपील की। इस दौरे से सभी अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।



Post a Comment

Previous Post Next Post