अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट
खंडवा । म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. कार्यालय आनंद नगर में गुरुवार को अधिकारी कर्मचारी संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मध्य प्रदेश विघुत कंपनियों के निजीकरण हेतु केन्द्र शासन द्वारा जारी स्टेन्डर्ड बिडिंग डॉक्युमेन्ट जिसके तहत विघुत कंपनीयों का निजीकरण आगामी 32 माहों में किया जाना प्रस्तावित हैं, के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन के तहत माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन जिलाधीश खण्डवा के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में श्री अशोक जाधव संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया। इस दोरान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी श्री एसआर. सेमिल (अधीक्षण यंत्री), श्री आरके दाने, श्री नितिन चौहान कार्यपालन यंत्री, श्री राहुल रॉय, श्री शैलेन्द्र ओझा, श्री दीपक तिवारी, श्री महेन्द्र चौरे, श्री नितिन सोनटक्के, श्री रवि पटेल, बीआर भायड़िया आदि सम्मिलित थे। इसी क्रम में आनंद नगर स्थित विघुत कंपनी कार्यालय परिसर में शाम 5:30 बजे के पश्चात सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगण द्वारा गेट मिटिंग कर विघुत कंपनियों के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान श्री सेमिल अधीक्षण यंत्री एवं श्री संजय चौरे द्वारा संबोधन किया गया। जिसमें निजीकरण के विरोध के साथ ही संविदा कर्मचारियों का विघुत कंपनियों में संविलयन तथा बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों का विघुत कंपनियों में संविलयन किये जाने की शासन से मांग की गयी। उक्त जानकारी संयुक्त मोर्चा के प्रचार मंत्री श्री संजय साकल्ले द्वारा दी गयी ।
Post a Comment