Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन  दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Collector Smt Surabhi Gupta inaugurated the exhibition of brand Khadi and Vindhya Valley

अलीराजपुर । म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा खादी एवं विंध्या वैली ब्रांड की विभिन्न सामग्री की प्रर्दानी का कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शुभारंभ किया। कलेक्टोरेट परिसर अलीराजपुर में महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला अर्पित करके तथा चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित करके उन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर उन्होंने प्रर्दानी का अवलोकन करते हुए विभिन्न उत्पादों को देखा और उनके संबंधित जानकारी ली। उक्त प्रर्दानी में खादी ग्रामोद्योग एवं विध्य वैली ब्रांड के विभिन्न उत्पादों की प्रर्दानी सह विक्रय की व्यवस्था भी की गई है। म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड इन्दौर के मैनेजर श्री शैलेन्द्र व्यास ने बताया उक्त प्रर्दानी सह विक्रय केन्द्र 3 नवंबर से 7 नवंबर 2020 तक कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post