Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Big success to the police, uncovered gang who robbed

थांदला । दिनांक 11.11.2020 को थांदला मंडी में सब्जी व्यापारी का अज्ञात बदमाश बैग उठाकर भाग गये थे उसके बाद दिनांक 12.11.2020 को काकनवानी-परवलिया रोड़ पर चिकलीया फाटे के पास एक कपड़ा व्यापारी के साथ में भी लूट की वारदात हो गई थी। उसके बाद ही अगले दिन सूतरेटी रोड़ पर बंधन बैंक कलेक्शन कर्मचारी के साथ  कुछ अज्ञात बदमाश मोटर सायकिल पर आये और उनके साथ मारपीट कर उनका बैग छिन कर ले गये। एक के बाद एक चोरी/लूट की घटनाऐं होने से उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इन घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं पुलिस गश्त बढ़ाने के सख्त निर्देश दिये गये थे। इन निर्देशों के पालन में पुलिस गश्त बढ़ाई गई थी और आरोपियों को पकड़ने का लगातार गंभीरता से प्रयास किया जा रहा था।घटना का संक्षिप्त विवरण :- इसी तारतम्य में दिनांक 22.11.2020 की रात्री को थाना थांदला पुलिस गश्त कर रही थी तभी मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि 5-6 लोग बायपास रोड़ थांदला नदी पुलिया के पास डकैती डालने की योजना बना रहे है। थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर एक आरोपी कमलेश पिता नाना परमार निवासी मौद घटनास्थल से फरार होना बताया। उक्त् घटना पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 527/2020 धारा 399,402 भादवि एवं 25(1), 25(2),27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। जप्त की गई सामग्री :-   

  1.  एक बिना नंबर की सफेद रंग की मोटरसायकल यामाहा एफ जेड, 
  2.  एक बिना नंबर की एच एफ डिलक्स 
  3. एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतुस 
  4. एक गोफन, एक बांस की लकड़ी, एक लोहे का धारदार छुरा, एक फालिया, एक सरिया


आरोपियों को पीआर पर लिया गया। सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा इन लूट/चोरी/नकबजनी की वारदात में शामिल होना कबूल किया गया :-

1. जिला झाबुआ, थाना थांदला :- घटना दिनांक 11.11.2020 सुबह  7:30 बजे शिव शक्ति सब्जी भंडार थांदला नई मंडी में सब्जी की दुकान पर से कोई अज्ञात व्यक्ति काले रंग के बैग को चुरा कर ले गया बैग में 35,000/-रू.  थे, जिस पर से थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 506/ 2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

2. जिला झाबुआ, थाना थांदला :- घटना दिनांक 13.11.2020 को फरियादी राजेश के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर नगदी 96,290/-रू. एवं बैग में रखा सामान छीन कर ले ले गए। जिस पर थाना थांदला में अपराध क्रमांक 525/2020 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

3. जिला झाबुआ, थाना काकनवानी :- घटना दिनांक 12.11.2020 को फरियादी मनोज अपने साथी के साथ काकनवानी से परवलिया जा रहा था कि चिकलिया फाटे के आगे अज्ञात तीन लोगो ने मारपीट कर 33,200/-रू. लूट कर ले गये। जिस पर थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 269/2020 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

4. जिला झाबुआ, थाना मेघनगर :- घटना दिनांक दिनांक 31.10.2020 को फरियादी बहादुर सिंह के घर पर नकबजनी हो गई थी, जिसमें अज्ञात बदमाशों द्वारा सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 3,500/-रू.कुल मश्रुका 25,000/-रू. चूराकर ले गए थे। जिस पर थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 322/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-1. गोरू पिता तेरू गुण्डिया उम्र 24 वर्ष निवासी चोरामाण्डली, 2. दीवान पिता तोलिया वसुनिया उम्र 27 वर्ष निवासी उमरादरा, 3. रणजीत उर्फ राजेश पिता छेतु मिनामा उम्र 23 वर्ष निवासी वडवारा कटवारा, 4. सिलु उर्फ चिलू पिता मीहिया बिलवाल उम्र 28 वर्ष निवासी घाटिया पिटोल, 5. बाबु पिता रालू डामोर उम्र 34 वर्ष निवासी चैनपुरा को6. आरोपी कमलेश पिता नाना परमार निवासी मौद (फरार)7. अनसिंह पिता मनजी कामलिया निवासी खड़कोई (फरार)

आरोपियों से विभिन्न अपराधों में जप्त सामग्री :-    76,000/-रू. नगदी, एक काला बैग व एक टेबलेट टूटा हुआ, एक केल्कूलेटर, रजिस्टर बंधन बैंक का, एक लाल रंग का अंगुठा स्केन करने वाली मशीन, लोन के खाली कागजात।


आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड :-गोरू पिता तेरू गुण्डिया निवासी चोरामाण्डली का अपराधिक रिकार्डक्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा1 झाबुआ कोतवाली 422/18 354A भादवि2 झाबुआ कोतवाली 543/19 394,395,395  भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट3 झाबुआ कोतवाली 557/19 399,402 भादवि,25(2) ,25,27(1) आर्म्स एक्ट4 झाबुआ कोतवाली 203/19 392,395 भादवि5 बासंवाड़ा राजस्थान कुशलगढ़ 80/2020 395,397 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट (फरार)

दीवान पिता तोलिया वसुनिया निवासी उमरादरा का अपराधिक रिकार्डक्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा1 झाबुआ पेटलावद 77/16 8/15NDPS एक्ट2 झाबुआ थांदला 183/20 25(2) आर्म्स एक्ट3 झाबुआ थांदला 167/15 394 भादवि एवं 25(2) आर्म्स एक्ट4 झाबुआ थांदला 174/15 457.380 भादवि

बाबु पिता रालू डामोर निवासी चैनपुरा का अपराधिक रिकार्डक्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा1 झाबुआ थांदला 235/15 304A भादवि2 झाबुआ थांदला 504/19 8/15,29 NDPS एक्ट 

सिलु उर्फ चिलू पिता मीहिया बिलवाल उम्र 28 वर्ष निवासी घाटिया पिटोल का अपराधिक रिकार्डक्रं. जिला थाना अपराधक्रं. धारा1 झाबुआ कोतवाली 203/2019 392,395 भादवि2 झाबुआ कोतवाली 770/2019 399,402 भादवि एवं 25(1) आर्म्स एक्ट

इन दोनों अपराध में आरोपी सिलु उर्फ चिलू के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किये गये है।उद्दघोषित ईनाम:- कुल उद्दघोषित ईनाम :-  32,500/-रू.

सराहनीय कार्य में योगदान :-  संपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अ.अ.पु. थांदला श्री मनोहर गवली, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, थाना प्रभारी थांदला उनि नरेश निनामा, उनि शैभाराम चौहान, उनि सुनिता चौहान, सउनि लक्ष्मणसिंह, मदन मोहन, राजेन्द्र, प्रआर. रमेश मिनामा, 448 रवि, 09 शेलेन्द्र, 64 अशोक, सुनिल, 499 महेश, सुर्यकांत, आर. 280 विजय, 133 नाहरसिंह, 302 बलीराम, 619 अक्षय, 181 अर्जुन, 618 अनिल, 243 पहाड़सिंह, 237 प्रकाश, 103 महेन्द्र नायक, 62 रतन, 516 चंद्रभान, 135 योगेश, 52 भेरूसिंह, 197 आशीष,  विजय एवं 98 मंगलेश पाटीदार, 552 महेश प्रजापति, 573 संदीप बघेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post