Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

A one-day health camp was successfully organized at the local mother Tripura Memorial Hospital

झाबुआ । देवास जिले में स्थित अमलतास हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर के स्पेशल चिकित्सकों की टीम ने सुपर स्पेशिलीटी एवं मल्टी स्पेशलिटि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहां स्पेशल डॉक्टरस टीम के द्वारा सभी बिमारियों का निशुल्क परामर्श दिया। 250 मरीजों ने पंजीयन करवाया और इनमें से 50 मरीजों को अमलतास हॉस्पीटल ऑपरेशन के लिये ले जाया गया।


अमलतास हॉस्पिटल एवं माँ त्रिपुरा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन को सम्पन्न सहयोगी - रोटरी क्लब आज़ाद, आरोग्य भारती, शिक्षा एवं स्वास्थ्य न्यास नई दिल्ली कुल रोगी २५० उसमें से ३६ का ऑपरेशन हेतु चयन हुआ जिन्हें अमलतास हॉस्पिटल ले गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post