Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायक की सेवा समाप्त।

थांदला । म.गा.रा.ग्रा.रो.गा. स्कीम म.प्र. , प्रधानमंत्री आवास ( ग्रामीण ) , स्वच्छ भारत मिशन एवं एम राशन मित्री पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा कि मॉनीटरिंग हेतु जनपद ceo आर. सी.हालु  द्वारा दिनांक 30.09.2020 को ग्राम पंचायत छायन का भ्रमण किया गया था । पाया गया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम रोजगार सहायक जसवंत किहोरी ग्राम पंचायत पर उपस्थित नहीं पाये गये तथा दूरभाष पर संपर्क करने पर इनका मोबाईल बंद पाया गया।

कई बार पूर्व में भी इनका मोबाईल बंद होने से आवश्यक महत्वपूर्ण शासकीय निर्देश इन्हे नदी दिये जा सके। ये जनपद की बैठक में भी अनुपस्थित रहने के आदि है । मनरेगा के तहत इनके द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों पर समय पर मस्टर रोल फिल नही किया जाता है । रिजेक्ट ट्रांजेक्शन में सुधान नही किया गया।


लेबर बजट पूर्ण करने में कोई रूची नही लि गई हैं  जनपद सीईओ श्री हालु ने बताया कि शासन की अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास ( ग्रामीण ) आवास योजना में नवीन लक्ष्य के रजिस्टेशन करने में किसी भी प्रकार की कोई रूची न लेना , पूर्ण आवास का जियोटेग न करना , दिये गये नये लक्ष्य का भौतिक सत्यापन नही करना , स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किसी भी प्रकार का कार्य नही किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त पात्र हितग्राहियों को पेशन का लाभ न दिलवाना , कर्मकार मण्डल में पात्र हितग्राहियों का समय पर पंजीयन न करना, शासन की अन्य योजना में किसी भी प्रकार की कोई रूची न लेना इस बात का घोतक है कि  जसवंत किहोरी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नही किया गया है। अतः ग्राम रोजगार सहायक भर्ती सेवा शर्त मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी स्कीम म . प्र . भोपाल का पत्र क्रमांक / 3729 / एनआरईजीएस म.प्र . / स्थापना / एनआर -2 / 17 भोपाल दिनांक 03 . 06.2017 के दिशा निर्देश में प्रदत्त शक्तियों के तहत  जसवंत किहोरी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छायन की संविदा सेवा आज दिनांक से तत्काल समाप्त की जाती है । यह आदेश तत्काल प्रभावशीन होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post