अग्रि भारत समाचार झकनावदा✍️
गांधी जयंती के उपलक्ष में ग्राम पंचायत परिसर में हुई ग्राम सभा आयोजित।
झकनावदा । 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत झकनावदा परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर ग्राम सभा का श्रीगणेश किया गया। ग्राम सभा में झकनावदा के पंच गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ग्राम सभा में समस्त उपस्थित पंचों एवं ग्राम वासियों ने सरपंच बालू मेड़ा एवं सचिव भीमसिंह कटारा के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी। साथी सरपंच व सचिव ने ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़, लेबोरेटरी टेक्नीशियन आत्मा राम कुशवाह राधेश्याम देवड़ा गणेश मंदिर पुजारी भेरूलाल गारी पंचगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Post a Comment