अग्रि समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
बाबा मंदिर पर भाजपा किसान मोर्चे की बैठक संपन्न।
कल्याणपुरा । भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के कल्याणपुरा मण्डल के मकना बाबा मंदिर पर किशान मोर्चे की अहम बैठक रखी गई जिसमें रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय लाडले सांसद श्री गुमान सिंह डामोर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति में संपन्न हुई केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किशान तीनो हितेषी बिलो के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थिति किशान भाईयो ओर कार्यकर्ताओं बताते हुए कहा कि इस बिल में एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रावधान है जहां किसानों और व्यापारियों को मंडी से बाहर फ़सल बेचने की आज़ादी होगी.अध्यादेश अनुमति देता है कि उपज का राज्यों के बीच और राज्य के भीतर व्यापार एपीएमसी एक्ट्स के अंतर्गत गठित मार्केट के बाहर भी किया जा सकता है।
इस कानून को सरकार ने कांट्रैक्ट फार्मिंग के मसले पर लागू किया है. इससे खेती का जोखिम कम होगा और किसानों की आय में सुधार होगा. समानता के आधार पर किसान प्रोसेसर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा कारोबारियों, निर्यातकों आदि के साथ जुड़ने में सक्षम होगा.
इस कानून को सरकार ने कांट्रैक्ट फार्मिंग के मसले पर लागू किया है. इससे खेती का जोखिम कम होगा और किसानों की आय में सुधार होगा. समानता के आधार पर किसान प्रोसेसर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा कारोबारियों, निर्यातकों आदि के साथ जुड़ने में सक्षम होगा.
अध्यादेश के अनुसार व्यापार क्षेत्र में किसान उपज की इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की अनुमति देता है. इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग और ट्रांज़ैक्शन प्लेटफॉर्म को तैयार किया जा सकता है ताकि किसान उपज को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और इंटरनेट के जरिए खरीदा और बेचा जा सके तथा उसकी फिजिकल डिलिवरी की जा सके.
अध्यादेश के अंतर्गत कोई भी व्यापार करने पर राज्य सरकार किसानों, व्यापारियों और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स से कोई बाजार फीस, सेस या प्रभार नहीं वसूलेगी। इस कानून के लागू हो जाने से किसानों के लिए एक सुगम और मुक्त माहौल तैयार हो सकेगा, जिसमें उन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से कृषि उत्पाद खरीदने और बेचने की आजादी होगी और 'एक देश, एक कृषि मार्केट' बनेगा साथ ही आगामी 20 अक्टूम्बर को भाजपा पार्टी द्वारा तहसील इस्तर पर किशान समेलन रखा गया है जिसमे मण्डल के समस्त बूथों से दो दो ट्रेक्टरो के माध्यम से किशान समेलन पधार कर किशान हितेषी बिलो का समर्थन4 करने को कहा इसी बीच मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान ने कहा कि यह बिल एक बिल नही है अपितु इस बिल से किशान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेगा व भविष्य में देश का किशान दुनिया के किशानो के लिए एक रोल मॉडल के रूप में उभरेगा मण्डल प्रभारी ओमप्रकाश राई ने बताया कि इस बिल के जरिये किशान अपनी फसलो का उचित मूल्य प्राप्त करने में सक्षम रूप से तैयार रहेगा
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर ने किया व आभार मण्डल महामंत्री बहादुर मालिवाड़ ने माना।
बैठक में लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर जिलाउपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी ओमप्रकाश राय मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर बहादुर मालिवाड़ किशान मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष खुमानसिंह बेहरा मण्डल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान भारत राठौर मोहनसिंह भूरिया रूपसिंह सोलंकी के साथ साथ मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण कार्यकर्ता व किशान भाई बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।
Post a Comment