अग्रि भारत समाचार से औन अली बोहरा की रिपोर्ट
काकनवानी । नगर में नवरात्रि के नो दिन तक चलने वाले उपासना एवं आराधना,साधना का पर्व नवमीं को जगराता कर सम्पन्न हुआ। शिव मंदिर पर अष्टमी का पूजन कर हवन की पूर्णाहुति दी गई
नो दिन तक गांव के सभी भक्तजन माता की भक्ति में लीन देखे गए।
साथ ही नगर में जगह जगह कन्या भोज कराते हुए देखे गए । नवमी की महाआरती कर भक्तजनों ने गांव की उन्नति की कामना, देश ओर दुनिया मे महामारी फेल रही कोविड 19 कि महामारी की जल्द खत्म हो ऐसी माता से प्रार्थना की गई । कार्यक्रम शिव मंदिर समिति एवं सिदेश्वर मित्र मंडल के तत्वाधान में हुआ।
Post a Comment