मुस्लिम समाज मैं शादी ब्याह में डीजे प्रतिबंधित रहेगा।
बाकानेर । सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है इस बात को मनावर मुस्लिम समाज ने मिल बैठकर आसान कर दिया शहर काजी मनावर डाक्टर जमील सिद्दीकी शहर सदर जनाब इरफान अली एवं मुस्लिम के सभी वरिष्ठजनो ने मिलकर मुस्लिम समाज मे शादी ब्याह मे डी जे बैंड बाजे ताश पत्ते को पूर्णतः प्रतिबंधित करनें का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है।
इस अवसर शहर काजी मनावर ने शरीयत के हवाले से बैंड बाजे डी जे ताश पत्ते के बंद करवाने के निर्णय को सही बताते हुए विस्तारपुर्वक समाजजनों को समझाईश देते हुए कहा जिसने आपको नहीं बदला उसे अल्लाह ताला ने नहीं बदला अपने आप को बदलना होगा नेकी के रास्तों पर चलना होगा तभी अपना और अपनी कौम का विकास होगा।
शादी ब्याह में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा इस समझाइश के बाद भी कोई परिवार इस निर्णय को नहीं मानता है। तो पुरे मनावर शहर के मुस्लिम समाज के द्वारा उसके यहाँ की दावत(भोजन समारहो) का बहिष्कार किया जायेगा एव शहर के किसी मुफ्ती आलिम के द्वारा निकाह नही पढ़ाया जायेगा
समाज के अनवर पठान , शाह समाज सदर भोलु शाह मंजू शाह सादिक शेरानी मुकीम कुरैशी मिचचु कुरैशी, युसुफ भाई (मुंडा) शहाबुद्दीन अगवान , इमरान दुलदुआ, छोटु खत्री, अली खत्री , उपस्थित रहे एवं विषेश सहयोग हेतू वरिष्ठजनो में यासिन मंसुरी ,हाजी शहाबुद्दीन चाचा, ईबु पठान ,सिराज मंसुरी अय्यूब भाईपठान(ड्राइवर) ,अलिमुउदीन अगवान,करामत मुलतानी का भी पुर्ण सहयोग रहा साथ इस काम मे मुस्लिम समाज के सभी युवा वर्ग का पूर्णतः समर्थन व सहयोग रहाँ कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी इकबाल कुरैशी ने किया आभार तहे दिल से शहर सदर सैयद इरफान अली नेशनल ने माना ।
Post a Comment