Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

In view of Corona epidemic, Bhat's steam dispenser was distributed to sisters in the conclusion of Navratri festival

झकनावदा । नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन सार्वजनिक नवदुर्गा समिति छात्रावास ग्राउंड में महाआरती के साथ गायन गरबो का आयोजन हुआ जिसमें आरती के पश्चात माताओं, बहनो ने गरबा खेल कर मातारानी को विदाई दी। विदाई के पूर्व सार्वजनिक नवदुर्गा समिति द्वारा उपस्थित अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, ठा. परीक्षित सिंह राठौर, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, पत्रकार हरीश राठौड़,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पारस जैन,राजेश गहलोत का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। ततपश्चात नन्ही बालिकाओं द्वारा अष्टमी व नवमी को गरबा नृत्य किया उन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा पारितोषिक उपहार भेट किया गया।



In view of Corona epidemic, Bhat's steam dispenser was distributed to sisters in the conclusion of Navratri festival

कोरोना योद्धाओ के रूप में इनका हुवा सम्मान

वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से पीड़ित था ऐसी परिस्थिति में ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.श्री एम.एल.चौपड़ा ने अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ झकनावदा क्षेत्र सहित पेटलावाद क्षेत्र में भी सराहनिय सहयोग प्रदान किया । इस उपस्थित अतिथियों द्वारा श्री डॉ. एम.एल.चौपड़ा का पुष्प मालाओं, साल ओढ़ाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही लेब टेक्नीशियन श्री आत्माराम कुशवाह का भी साल एवं उपहार भेट कर सम्मान किया गया।


इन्होंने लिया आरती का चढ़ावा

वही आयोजन के समापन में आरती का चढ़ावा बोला गया जिसमें बजरंग सेना के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर माँ जगदम्बा की आरती का चढ़ावा लिया एवं महा आरती उतारी। साथ ही चाय का लाभ स्व.अनिल जी मिस्त्री की स्मृति में श्री सुनील जी मिस्त्री द्वारा लिया गया। एवं प्रसादी का लाभ शांतिलाल-तेजमलजी कांसवा परिवार के द्वारा लिया गया। एवं उपहार वितरण का लाभ प्रदीप सिंह राठौर तारखेड़ी,ठा. परीक्षित सिंह राठौड़,राजेश कांसवा,जितेंद्र राठौड़, अभिषेक-हेमेंद्र कुमार जोशी, प्रदीप कुमार रमेश चंद्र लोहार, सुरेश गणपत राठौड़ परिवार एवं पांडाल में लाइट डेकोरेशन के सहयोगी नारायण पटेल के द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ ,मनोहर सिंह राठौर ,प्रकाश राठौड़ , हरिराम परिहार , शांतिलाल कांसवा सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।आयोजन का संचालन हेमेंद्र जोशी ने किया आभार राजेन्द्र मिस्त्री ने माना।

आजाद चौक पर हुआ कन्या भोज का आयोजन

आजाद चौक (गारी मोहल्ला) पर नवमी नवदुर्गा उत्सव के अंतिम दिन समिति के सदस्यों द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया एवं कन्या पूजन कर फलो का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post