अग्रि भारत समाचार भोपाल
भोपाल । उपचुनावों से एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा जब दमोह सीट से विधायक राहुल सिंह ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ ही घंटों बाद राहुल सिंह भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मार्च के बाद से राहुल 26 वें कांग्रेस विधायक हैं, जिन्होंने विधानसभा छोड़ दी है।
दमोह से कांग्रेस विधायक श्री राहुल लोधी ने आज @BJP4MP की सदस्यता ग्रहण की!
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 25, 2020
इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj विशेष रूप से उपस्थित रहे!
राहुल लोधी जी का भाजपा परिवार में स्वागत है! pic.twitter.com/nErD2ZXMFb
दिलचस्प बात यह है कि कुछ महीने पहले जब प्रद्युम्न सिंह लोधी राहुल सिंह के चाचा बीजेपी में शामिल हुए थे, तब राहुल सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह बीजेपी में शामिल होकर कभी भी कांग्रेस को धोखा नहीं देंगे।
Post a Comment