अग्रि भारत समाचार झाबुआ
झाबुआ । श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.09.2020 को ऑनलाईन वेबेक्स एप्स के माध्यम से ‘‘वन विभाग के कार्यो के प्रकरणों के संबंध में म.प्र. के समस्त जिला समंवयको के कार्य की समीक्षा श्रीमती सुधा विजयसिंह भदौरिया वन एवं वन्य प्राणी राज्य समन्वयक लोक अभियोजन भोपाल म.प्र. मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया।
समीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती सुधा विजयसिंह भदौरिया वन एवं वन्य प्राणी राज्य समन्वयक लोक अभियोजन भोपाल म.प्र. द्वारा तैयार की गई तथा कार्यक्रम का संचालन भी उनके द्वारा ही किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में संपूर्ण म.प्र. से जिला समन्वयक वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।
श्रीमान संचालक महोदय द्वारा सभी जिला समन्वयको को निर्देशित किया गया कि वन्य प्राणी के अपराधो से संबंधित प्रकरणों को जो गंभीर प्रकृति के हो उन प्रकरणों को चिंहित करवाये जाने का निर्देष दिया जिससे सुचारु रुप से प्रकरण का संचालन किया जा सके तथा आरोपी को उचित दंड से दंडित करवाया जा सके। माननीय संचालक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिले से वन्य प्राणी से संबंधित प्रकरणों की जानकारी प्रत्येक माह की 10 तारीख तक राज्य समन्वयक श्रीमती सुधा विजयसिंह भदौरिया के माध्यम से संचानालय में प्रेषित की जावें। उक्त समीक्षा बैठक जिला झाबुआ से जिला समन्वयक वन एंव वन्य प्राणी के सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री सूरज वैरागी द्वारा भी भाग लिया गया।
उक्त जानकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, झाबुआ द्वारा दी गई।
Post a Comment