अग्रि भारत समाचार रतलाम✍️
रतलाम । शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को एडमिशन मै आ रही समस्या को लेकर व BA व BSCकी सिटे बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया जिसमें एन एस यु आई के रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता ने बताया कि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम जिले का सबसे बड़ा अग्रणी कालेज है यहाँ रतलाम जिले हि नहीं अपितु आस पास के जिले के छात्र भी अध्ययनरथ है क्योंकि उन्हें रतलाम आने जाने मे बस ट्रेन इत्यादि की सुलभता है ओर इस कारण दुसरे कालेजो से छात्र अग्रणी कालेज में एडमिशन लेने मे अधिक रुचि लेते हैं तथा वर्तमान में एडमिशन कि प्रकृया चल रही है ओर कई छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं क्योंकि उनका अको के आधार पर प्रतिशत कम है तथा उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण छात्रो को मजबुरन निजी महाविद्यालयो मे एडमिशन लेकर आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है तथा कई छात्रों का एडमिशन नहीं होने से उन्हें पठाई अधुरी छोडनी पड रही है।
छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में सिटे बढ़ाने की कृपा करें इस मांग को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया
प्राचार्य महोदय ने आश्वासन दिया है कि आपकी मांग जायज हैं निश्चित रूप से आगे बात करेंगे जिसमें मानवेन्द्र सिंह लुनेरा जितेन्द्र सिंह चावडा अभिषेक पाटिदार पुष्पेन्द् सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Post a Comment