अग्री भारत सामाचार से मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट ।
हरदा । स्थानीय मदरसा दारूल उलूम नूरी व्दारा कादरी रिज़वी उर्स श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुरानख़ानी, मिलाद-ए- मुस्तफ़ा और लंगर-ए-आम का आयोजन हुआ । जिसमें हरदा सहित अन्य कई जिलों से बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए । कार्यक्रम की शुरुआत के साथ खंडवा से आये शाहिद सुत्तारी ने शायराना अंदाज में अपने कलामों का नजराना पेश किया। इस मौके पर मौलाना कामरान रजा अजहरी न्याजुल कादरी अब्दुल रशीद फारूक नूरी अरबाज खान असलम नूरी नईम अख्तर ने आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेलबी की शान में बयान करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इल्म शायरी के जरिए समाज का नेतृत्व किया साथ ही मोहब्बत ए रसूल को इमान की जान बताया। बयान के दौरान नौजवानों से आह्वान किया कि उनकी जिंदगी से सबक लेते हुए शिक्षा पर जोर देते की बात दोहराई । आयोजन समिति प्रमुख हाजी मोहम्मद सलीम नूरी, मौलाना न्याजुल क़ादरी, शहादत नूरी , जाकिर नूरी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन सैय्यद नजाकत अली बाबा ने किया ।
Post a Comment