Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।

इन्दौर । सांसद प्रतिनिधि व भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ नगर प्रवक्ता डॉ सन्तोष वाधवानी ने बताया कि,  हाल ही मे राहुल गांधी द्वारा लिखित भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुस्तक विमोचन के लिए इन्दौर पधारे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजयसिंग ने अपनी निराधार आरोप लगाने की प्रवृति के चलते वर्तमान सरकार पर देश में नफरत का माहोल बनाने का आरोप लगाया है डॉ सन्तोष वाधवानी ने दिग्विजयसिंग को स्मरित कराते हुवे कहा "फूट डालो राज करो" की अंग्रेजी नफरती नीति कांग्रेस को विरासत मे मिली है जिसकी बानगी विभाजन से लेकर सिख्ख द॔गों , कश्मीर से हिन्दूओं के पलायन से लेकर कांग्रेसी शासनकाल मे देश के भिन्न-भिन्न भागों मे कहीं ना कहीं  लगभग प्रतिवर्ष  होते रहने वाले साम्प्रदायिक  दंगों की त्रासदियां जनता आज भी भूली नही है,वही चुनावों की निष्पक्षता पर उंगली उठाने पर हाल ही मे भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आपके नेता श्री राहुल गांधी को भेजे गये नोटिस मे आरोपों को सःप्रमाण सिद्ध करने की चुनौती दी गई है अन्यथा आयोग द्वारा उन पर कानूनी कार्यवाही की जाने की प्रक्रिया दोहराई जाएगी ऐसे मे चुनाव आयोग पर लगाए गये पक्षपात के आरोपों पर आपके नेता के प्रतिउत्तर की प्रतीक्षा चुनाव आयोग के साथ-साथ देश की आम जनता को भी है, भाजपा नेता ने कहा बदलते राजनैतिक परिवेश मे निराधार व झूठे आरोप लगाना अब कांग्रेस को भारी पड़े सकता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post