अग्री भारत सामाचार से एम.हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखंड के हरिद्वार में होने जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के प्रत्येक हिस्सों से विभिन्न मार्गो के माध्यम से पत्रकार पहुंच रहे हैं। रतलाम जिले के आलोट स्टेशन से ट्रेन मार्ग से गुजरे गुजरात और मालवा के पत्रकारों का अभिनंदन स्थानीय मीडिया कर्मियों ने पुष्प माला से स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राशिद खान नागदा,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महाकाल भैरव अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद भाई सोलंकी बड़ौदा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हनीफ भाई नवसारी राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार कैलाश सनोलिया नागदा के साथ उनकी टीम मौजूद रही ,इस अवसर पर आलोट से महाकाल भैरव अखाड़ा महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रूक्मा डाबी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सूर्यवंशी ,ब्लॉक अध्यक्ष गिरवर माली उपाध्यक्ष संतोष भाटी, सदस्य सुनीता देवड़ा ने स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त पत्रकार समारोह को संबोधित करेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा।
Post a Comment