अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । जय भोले बम भोले के जय घोष के साथ श्रावण मास का शुभारम्भ शुक्रवार सै हो गया श्रावण मास के प्रारम्भ होते ही शिवालयो मे भक्तो की भीड़ जुटना प्रारम्भ हो गईं है भक्त शिव की भक्ति मे मगन होकर शिव की आराधना कर रहे है इसी के चलते नगर और क्षेत्र की आस्था का केंद्र श्री अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पर पुरे श्रावण मास के दौरान अखंड ॐ नमः शिवाय जप का भी शुभारम्भ हो गया है और 24 घंटे अखंड जाप चल रहा है श्रावण मस्त का आज पहला सोमवार है जिसके चलते शिवालयों मे भारी भीड़ जुटेगी अनादिकल्पेश्वर महादेव पर आज भारी जुटने की संभावना है इसको लेकर प्रशासन भी सुरक्षा के माकूल इंतजाम कर रहे है वही मंदिर समिति के द्वारा भक्तो के लिए सुविधा जूता रहे है आज मंदिर पर शुभह सै लेकर देर शाम तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे जिसके तहत शुबह अभिषेक 12 बजे मध्यान भोग एवं शाम को 7 बजे भगवान् का अदबूत आकर्षक श्रंगार किया जाएगा एवं महा आरती के साथ महा प्रसादी का आयोजन होगा वही सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण पर महा भंडारे का आयोजन भक्तो के लिए किया जायगा जिसका लाभ रांघुसिंह परिहार पाटन की और सै लिया जायगा दिनभर भक्त भोले नाथ की पूजन अर्चन करेंगे पंडित तरुण व्यास ने बताया की श्रावण मास मे सोमवार का विसेस महत्व होता है वैसे तो पुरे श्रावण मस्त मे ही शिव की आराधना पूजन करने सै भोले सभी कष्टों को हर लेते है श्रावण मास मे शिव की आराधना जप तप आदि करने सै समस्त कस्ट दूर होते है ऐसी मान्यता है की श्रावण मास के प्रथम सोमवार को अक्षत के जल सै अभिषेक करने सै पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है जो भी भक्त पुत्र रत्न चाहता है उसे भोले के दर पर जाकर अभिषेक करना चाहिए ।
Post a Comment