Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।


आलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में हाइवे पर स्थित  साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर साई सेवा समिति द्वारा खंडवा बड़ौदा मुख्य मार्ग पर स्थित साईधाम परिसर में मंदिर का नवम स्थापना पर्व एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। 

सुबह 6:00 बजे से साई बाबा का अभिषेक, पूजन के साथ यज्ञ की आहुति का क्रम शुरू हुआ। इसके साथ ही 9:00 बजे गांधी चौराहा पर स्थित छोटे साई मंदिर पर अभिषेक ,पूजन के साथ महाआरती के बाद शोभायात्रा नगर में निकाली।जिसमें सुंदर पालकी में बाबा को विराजित कर ढोल बाजे के साथ नृत्य करते हुए भक्तजन पालकी को बारी-बारी से उठाकर ग्राम में नाचते गाते हुए निकले। जगह-जगह साई पालकी का स्वागत किया गया ।साथ ही साईबाबा की पूजा अर्चना कर भोग चढ़ाया गया ।मुख्य मार्गो से होते हुए दोपहर 12:00 बजे शोभायात्रा साई धाम परिसर स्थित बड़े साई मंदिर पर पहुंची, जहां यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात बाबा की महा आरती की गई। आरती और प्रसाद वितरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन सेवा सदन हॉल में आयोजित किया गया ।भंडारे में दोपहर से शाम 5:00 बजे तक भोजन प्रसादी प्राप्त करने वालों का अनवरत ताता लगा रहा ।जिसमें पूर्व विधायक मुकेश पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता भदु भाई पचाया,महेंद्र सिंह चौहान व  इंदौर  से नवतेज सिंह चौहान, नानपुर अलीराजपुर खट्टाली, जोब , आम्बुआ, कुक्षी के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाके से बड़ी संख्या में भक्तजनों ने बाबा के दर्शन के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। साई सेवा समिति के द्वारा इस अवसर पर सेवा प्रकल्प में जुड़े हुए सम्माननीय जनों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया ।रात्रि में  भजन कीर्तन के साथ बाबा की शयन आरती की गई ।समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post