संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर। शहर में लोहा गेट स्थित एक किराए की बिल्डिंग में सन 2008 से अल-हिरा स्कूल संचालित हो रहा है। उक्त बिल्डिंग पर बिल्डिंग पर मकान मालिक और इनके भतीजे याकूब मुल्तानी और अय्यूब मुल्तानी के मध्य मलिकी हक़ का विवाद चल रहा है।
इसी विवाद के चलते मकान मालिक के भतीजो याक़ूब मुल्तानी और अय्यूब मुल्तानी द्वारा हमसे मकान किराए की डिमांड की गई । जबकि हमने ये बिल्डिंग 2008 से मेहरून बी पति अब्दुल समद से किराए पर ले रखी है। और हर महीने मेहरून बी को चेक/बैंक के जरिए किराया अदा कर रहे हैं। कल 7 जुलाई को रात 9:15 बजे याकूब मुल्तानी और अय्यूब मुल्तानी के साथियों ने आकर स्कूल बिल्डिंग में अपना ताला लगा दिया।
कल रात को ही चन्दन नगर थाने पर इसकी सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई थी। थाना प्रभारी ने मकान के पेपर जांच करने की बात कही और सुबह स्कूल का ताला खुलवाने का आश्वासन दिया। जिसके चलते हम घर आ गए। मगर सुबह पुलिस की ओर से कोई सहयोग नही मिला और
आज सुबह 7:00 बजे से बच्चे स्कूल के बाहर बेग लेकर खड़े है।
याक़ूब मेमन
संचालक अल-हिरा पब्लिक स्कूल
लोहा गेट, चंदन नगर, धार रोड़,
इंदौर ।
Post a Comment