Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार झाबुआ 

झाबुआ ।  जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 21 मई बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में आयोजित करते हुए उनकी प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण करने एवं भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज के स्वर्णिम अध्याय के प्रणेता एवं संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने नए भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में विश्व शांति के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय योगदान दिया उसके लिए इस देश की जनता हमेशा याद करती रहेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री  कांतिलाल भूरिया ने कहा राजीव गांधी जैसे युग पुरुष जिन्होंने आधुनिक क्रांति में नए आयाम स्थापित किए और भारत को एक स्वर्णिम भारत बनाया उन्हें हम भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है।


 प्रकाश रांका जिलाध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा राजीव गांधी जी के जीवन काल पर प्रकाश डाल ओर उनके देश हित की प्रयासों को सभी के समक्ष रखा। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के आशीष भूरिया,रूपसिंह डामोर,जितेंद्र शाह,शंकर भूरिया,रतन सिंह केमता भाई,गोपाल शर्मा,बबलू कटारा, नटवर डोडियार, नरवेश अमलियार,दीपक डोडियार, विनोद मेड़ा,आयुष ओहरी, संतोष हटीला,राजेश मेड़ा,पुनीत भानपुरिया,डूंगरसिंह वास्केल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम की जानकारी युवा कांग्रेस प्रवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल द्वारा प्रदान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post