Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से समीर शैख की रिपोर्ट।

मक्सी । मध्यप्रदेश से जुड़े वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत बुधवार सुबह 8 बजे जबलपुर इंदौर इंदौर ट्रेन से मक्सी पहुंचेंगे  वहा  से स्टेशन रोड होते हुए डाक बंगला पहुंचेगे वहा उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और महामहिम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और वहा से सड़क के रास्ते नागदा रवाना होंगे महामहिम राज्यपाल के आने के पहले रेलवे की ओर से सफाई व्यवस्था चाक चौबंद की गई वही स्थानीय निकाय के नुमाइंदो ने केवल चुना लाइन डालकर इतिश्री कर ली जिस रास्ते पर महामहिम का गुजर होगा उस सड़क के किनारे कचरे के ढेर से भरे पड़े हे स्टेशन रोड के प्रारंभ से लेकर स्थानीय रेस्ट हाउस तक गंदगी और बदबू का अंबार लगा हुआ हे वही पूरे मार्ग के नाले पूरी तरह भरे हुए दिखाई दे रहे हे।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से महज 70 किमी दूर नगर परिषद मक्सी में  स्वच्छता के नाम पर लाखों का बजट डकारने के बाद भी नगर गंदगी में समाया हुआ हे, जगह जगह  भरा गंदा पानी और उसमे होंने वाले मच्छर की  वजह से बीमार लोगो का प्रतिशत दिनो दिन बढ़ता जा रहा हे जिससे अस्पतालो में मरीजों की संख्या बड़ रही हे, और अधिकारी कार्यालय से बाहर आने की जहमत नहीं उठा रहे हे। कई मामले में डेंगू के लक्षण की भी सूचना मिल रही हे बावजूद कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post