Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से मुर्तजा ईज्जी की रिपोर्ट।

आलोट । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड आलोट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम अंतर्गत  समाजसेवियों का सम्मान कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय आलोट में किया गया। कार्यक्रम के अतिथि परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, समाजसेवी मालवा रत्न तपन पगारिया, राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप के मुर्तजा ईज्जी, पर्यावरण विद रमेश पोरवाल, युवा उधमी जितेंद्र  चौधरी रीछा, समाजसेवी नारायण सिंह,लायंस क्लब आस्था की माया पांचाल सरोज मांदलिया, किरण राठी, स्वच्छ भारत विकासखंड समन्वयक अवध सिंह अहिरवार, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक मुकेश कटारिया रहे किसान संघ जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी अतिथियों के द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

युवा उधमी जितेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि वे रतलाम जिले की आलोट तहसील के छोटे से गांव रिछा निवासी हैं और किसान पुत्र हु मैकेनिकल इंजीनियर कर आईआईटी कानपुर में रिसर्च के लिये चयन हुआ। इंजीनियरिंग के दौरान इसी दौरान बाथरूम के वेस्ट पानी को साफ करने की मशीन बनाई, जिसे शुद्धम नाम से पैटेंट मिल चुका है। यह मशीन बिना बिजली ग्रेविटी सिस्टम से काम करती है। इसकी सफलता देखते हुए कई संस्थाओं ने इसे अपनाया है। युवा चाहे तो अपनी क्षमताओं का उपयोग कर आगे बढ़ सकता हैं।

सद्भावना ग्रुप  मुर्तजा ईज्जी, ने युवाओं को शपथ दिलाई हरे वृक्ष जो काटे जा रहे हैं उन्हें पहले बचाया जाए उसके बाद नए वृक्षारोपण लगाएं जाए बिहार में दशरथ मांझी तो आलोट में किशोर सिंह डोडिया जो दिव्यांग होते हुए आम लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं जब किशोर सिंह हर काम में अग्रिम रहते हैं तो आप उनसे प्रेरणा ले ।लायंस क्लब अध्यक्ष पगारिया ने इंडस्ट्रीज डालकर युवाओं को रोजगार देने की बात कही । सरोज मांदलीया ने कहा की बेटियां ने विश्व में नए कीर्तिमान रच रही है समाज में बेटियां भी किसी से कम नहीं है देश के सर्वोच्च पदों पर बिटिया आसीन हैं हम सभी भी समाज में नए आयाम स्थापित करेंगे और इसमें कार्य में अपने माता-पिता का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है सभी उनके विश्वास पर खरी उतरे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । कार्यक्रम में नवांकुर संस्था अध्यक्ष अमर सिंह झाला, किशोर सिंह डोडिया नारायणी, महेंद्र सिंह कंथारिया, लाल सिंह, जगदीश शर्मा भूपेंद्र सिंह सोलंकी किसान संघ जिला उपाध्यक्ष, परामर्शदाता नरेंद्र पांचाल, अमित रामावत, हेमेंद्र सिंह निगम,ऋषिकांत सिह पवार, संदीप सांखला समाजसेवी सतीश टांक बिएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पांचाल द्वारा किया गया

कार्यक्रम के अंत में किशोर सिंह डोडिया नारायणी द्वारा सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post