Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।

नानपुर । हर घर में बहने वाले पानी को सहेजें, घरों के आसपास सफाई करें, नल में टोटी लगाए,वर्षाकाल में पौधे लगाना भर नहीं उसे जीवन दान दें, अपने घर के आस पास स्वच्छता का ध्यान रखें।हमारे परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सहज उपाय है,पेड़ लगाएं। इन्ही प्रमुख बातों को लेकर के नानपुर ग्राम वासियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वयं ही अपना नारा बुलंद किया।पर्यावरण एवं जल संरक्षण यात्रा का आयोजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ  किया।

उल्लेखनीय है कि कोई आयोजक/प्रायोजक नहीं होते हुए भी सभी जन लोकहित में स्व प्रेरित रूप से जुटे। सोशल मीडिया पर ग्राम के युवाओं ने पर्यावरण की चिंता स्वरूप पोस्ट डालते ही समस्त ग्राम वासी जिसमें सभी जाति,धर्म,समुदाय प्रमुख सहित युवा संगठन,संस्था सहित बड़ी संख्या में आम ग्रामीण जुटे। यात्रा में माइक पर नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम की समझाइश के साथ खुले नलों पर टोटियां भी लगाई गई ।अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने , वर्षा काल में प्रत्येक परिवार को पौधारोपण की सलाह और निशुल्क पौधे देने की बात की गई।पर्यावरण प्रदूषण के अनेक कारण भी बताए गए ।

हर चाराहे पर वरिष्ठ जनों ने माइक पर इन विषयों के साथ बिजली की बचत , कूड़ा कचरा नहीं जलाने लेकर स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे विषय पर भी अपनी बात कही।आयोजन में समाज सेवी शफाकत हुसैन दाऊदी, प्रदीप क्षीरसागर,देवेंद्र वाणी शुभम , डॉक्टर आशीष चौहान, अब्दुल अजीज शेख, गजानंद माली,फिरोज पठान,राजेंद्र वाणी एडवोकेट, प्रदीप नगवाडिया,डिंपू राठौड़,सरपंच सकरी समरथ मौर्य, सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी बात आम जन तक पहुंचाई। यात्रा में सभी समाज के प्रमुख सहित साई सेवा समिति,श्री राम पारमार्थिक ट्रस्ट, मुस्लिम पंच कमेटी,दाऊदी बोहरा समाज,थाना प्रभारी व स्टाफ ,चिकित्साधिकारी व स्टाफ,सृजन संस्था,युवास,युवा माली संगठन ,क्षत्रिय राठौड़ युवा संगठन,आदिवासी समाज आदि सहित विभिन्न विद्यालय प्रमुख सहित अनेक संगठन और संस्था प्रमुख स्ममिलित हुए। ग्राम में पहली बार इस अनूठे आयोजन को लेकर चर्चा में बेहतर बताया ।आम जनों ने पानी के अपव्यय और पौधरोपण शीत स्वच्छता की बात को स्वीकार किया ।अंत में आभार साई सेवा समिति प्रमुख प्रदीप क्षीरसागर पत्रकार ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post