Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से  समीर शैख की रिपोर्ट।

मक्सी ।  26 फरवरी सोमवार को मक्सी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना 2.0 के अंतर्गत 22 करोड़ की लागत से होने वाले कायाकल्प और निर्माण कार्य का वर्चुअल उद्घाटन और भूमिपूजन दोपहर 12:30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। वर्चुअल उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मक्सी नगर के जनप्रतिनिधि और मात्र शक्ति के साथ स्कूली विद्यार्थी कार्यक्रम के साक्षी बने। सुबह 10:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम के लिए स्टेशन परिसर के बाहर बड़ा डोम लगाया गया जिसमे वर्चुअल प्रोग्राम देखने के लिए 5 बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर पेंटिंग बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मक्सी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन सिंह पटेल द्वारा की गई। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से भारतीय रेलवे के 170 वर्ष पुराने इतिहास से लेकर वर्तमान समय में भारतीय रेलवे के विकास और उसकी उन्नति की ओर अग्रसर होती भारतीय रेलवे के परिदृश्य को वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया। गौरतलब हे की 26 फरवरी को भारतीय रेलवे में पीएम मोदी 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण किया गया। जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों/अंडरपास का लोकार्पण/शिलन्यास किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्‍टेशनों इंदौर, उज्‍जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्‍सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर , दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्‍यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज को राष्‍ट्र को समर्पण किया गया। इसके जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधा मिलेगी। 

अमृत स्‍टेशन योजना के तहत रतलाम मंडल के  सीहोर, शुजालपुर, मक्‍सी, नागदा, खाचरोद, दाहोद, लिमखेड़ा, नीमच  एवं मंदसौर स्‍टेशनों पर पुनर्विकास कार्य के तहत यात्री प्रतीक्षालय का विस्‍तार एवं पुनर्निर्माण ,पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार , बाहरी परिक्षेत्र में सुधार, नवीन संकेतक, नवीन फर्निचर, बेंचेज आदि , 12 मी. चौड़ा पैदल ऊपरी पुल की सुविधा, नवीन बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय दिव्‍यांग यात्रियों के सुगम आवागमन यात्रियों के लिए रैंप एवं सतह में सुधार प्रकाश व्‍यवस्‍था में सुधार जैसे कार्य की नीव रखी गई। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अवांछित ढांचों को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि सुविधाएं मिल सकेंगी। कार्यक्रम में मक्सी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा मंडल के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी, मक्सी नगर परिषद के समस्त पार्षद गण समेत मक्सी और रेलवे के प्रशासनिक अमले के अधिकारी कर्मचारी और पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post