अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने शुक्रवार के रोज कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह से व लोक निर्माण विभाग झाबुआ से मुलाकात कर मेघनगर से नागनवाट रोड का चौड़ीकरण हेतु मुलाकात की मुलाकात के दौरान विधायक भूरिया ने बताया कि पूर्व में भी मेरे द्वारा विभागीय व मुख्यमंत्री तक रोड चौड़ीकरण को लेकर पत्र दिया गया है ।
उक्त मार्ग पर रोजाना हजारों लोग तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, पुलिस विभाग व रेलवे स्टेशन पर आना जाना लगा रहता है। साथ ही धार्मिक स्थल हनुमानजी का मंदिर पिपल खुटा में होने से आए दिन भक्तों का आना जाना भी लगा रहता है। उक्त रोड सिंगल पट्टी होने से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है । एवं भारी वाहन चलने से अनेकों बार उक्त रोड पर दुर्घटना में मृत्यु भी हो जाती है। जिसके चलते उक्त मार्ग को चोडी करना काफी जरुरी है क्योंकि उक्त मार्ग पर माइनिंग कारपोरेशन एवं काजली डूंगरी में मैग्नीज की खदान होने से दिनभर लोडिंग वाहनों का भी आवागमन जारी रहता है।
इस मुलाकात के अवसर पर जनपद पंचायत मेघनगर अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुनिया जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला गौर सिंह भूरिया जिला पंचायत सदस्य रमिला कालू भूरिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारसिंह भाई डिंडोर, नवल सिंह नायक, कालू भूरिया, उदयसिंह हाडा, मुकेश मुनिया, सरपंच वसना भाई सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment