Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट

अलीराजपुर । जिले के नानपुर मे आयोजित प्रशिक्षण में अपनी बात रखते हुवे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिले के प्रत्येक थाना अंतर्गत शांति एवं विवाद निवारण समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ।इसी कड़ी में नानपुर पुलिस थाना अंतर्गत समस्त ग्रामों के शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों ,सरपंच ,पटेल, तड़वी ,ग्रामीण जन आदि का एक वृहद प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पेसा एक्ट की विस्तार पूर्वक जानकारी भी उपस्थित जनों को दी। एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने बताया कि पहले गांव में विवाद का निपटारा पटेल, सरपंच व तड़वी किया करते थे। अब छोटे-मोटे विवाद हो जैसे जमीन की मेड या पारिवारिक विवाद हो तो वह अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर शांति एवं विवाद निवारण समिति के समक्ष पेसा एक्ट के तहत उसका निवारण किया जा सकता है । उन्होंने भगोरिया को लेकर के बरती जाने वाली सावधानी  की  जानकारी भी दी। शराब और सड़क पर तेज रफ्तार से बचने की समझाइश भी उपस्थित जनों को प्रदान की। एसडीओपी आदित्य प्रताप सिंह ने भगोरिया में धारदार हथियार पर प्रतिबंध के साथ समूह में टोली बनाकर एक जिम्मेदार प्रतिनिधि का भी होना आवश्यक बताया । पूर्ण शांति और सौहार्द के साथ इस पारंपरिक उत्सव में बिना हुल्लड़ बाजी और नशा किए हुए मनाने की बात भी कही। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ विक्रम धारवे द्वारा साइबर क्राइम से बचने की जानकारी एवं उसके लिए बने बचाव के और सुरक्षा के उपाय भी दर्शाए ।साइबर ब्रांच द्वारा तत्काल कार्रवाई स्वरूप विभिन्न जानकारी भी उपस्थित जनों को दी।

थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने यातायात के नियमों का पालन और ओवरलोड वाहनों से बचने व सफर नहीं करने का आव्हान किया। साथ ही पेसा एक्ट के तहत सभी को बिंदुवार जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान ही नशा मुक्ति, महिला संबंधी अपराध, शिक्षा के साथ जन जागरूकता एवं पुलिस और आम जनता के आपसी सहयोग और तालमेल से अपराध पर नियंत्रण की विस्तारित जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रदान की। कार्यक्रम में नानपुर थाना अंतर्गत ग्रामो से बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित हुई ।अंत में आभार थाना प्रभारी ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post